राजनांदगांव जिला

योगी जी के राज में अराजकता और गुंडागर्दी की सफाई हुई- अभिषेक सिंह

राजनांदगांव के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह विगत सप्ताह भर से उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं आज वे भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तंभों में से एक पंडित दीन दयाल उपाध्याय की कर्मभूमि जिला लखीमपुर-खीरी केमोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विशाल जनसभा में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति में शामिल हुए और अपने अनुभव को मोबाइल के माध्यम से इस प्रतिनिधि को बताया कि योगी जी की जनसभा में उमड़ी अथाह भीड़ इस बात का परिचायक है की पंडित दीन दयाल उपाध्याय द्वारा राष्ट्रवाद और देशभक्ति का जो बीज बोया गया था आज वह विशाल वृक्ष की भाँति लखीमपुर-खीरी ज़िले में ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी मज़बूत जड़ें स्थापित कर चुका है।आज की जनसभा से यह स्पष्ट है की उत्तर प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ को पुनः मुख्यमंत्री चुनकर राज्य में डबल इंजन की सरकार स्थापित करेगी।
अभिषेक सिंह ने कहा कि योगी के राज में अपराधियों के हौसले पस्त पड़ गए और अराजकता तथा गुंडागर्दी पूरी तरह से साफ हो गई, जिसके कारण जनता प्रसन्न है और पुनः योगी जी को सत्ता सौंपना चाहती है। अभिषेक सिंह ने कहा कि उत्तरप्रदेश के चुनाव परिणाम विश्व पटल पर भारत की उज्वल भूमिका भी तय करेंगे ।

Related Articles

Back to top button