अपना जिलाअम्बिकापुरकबीरधाम विशेषकवर्धाकवर्धा की खास ख़बरेंजुर्मटॉप न्यूज़
तेज रफ्तार कहर: कार ने 3 साल की बच्ची को रौंदा, देखिए हादसा सीसीटीवी में कैद.. LIVE VIDEO
कवर्धा.कबीरधाम जिला में लगातार तेज रफ्तार की सनसनीखेज वारदात शुर्खियो में बना हुआ है आज फिर दर्दनाक घटना सामने आई है,मामला भोरमदेव थाना क्षेत्र से हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो ने 3 साल की बच्ची को रौंद दिया. घटना के बाद बोलेरो चालक वहां से अफरातफरी का माहौल देख भाग गया. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
ईलाज के दौरान– घटना में घायल बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई है. ये हादसा तब हुआ जब बच्ची नाना-नानी के साथ भोरमदेव मंदिर दर्शन करके लौट रही थी. मृत बच्ची का नाम सिया ठाकुर बताया जा रहा है.