धरमलाल कौशिक ने दिया अश्वासन कहा- मामला विधानसभा में उठाकर दिलाएंगे न्याय

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से शनिवार को उनके सरकारी आवास पर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव ने भेंट की।
नामदेव ने मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 (6) को तुरंत विलोपित करने जरूरी कार्रवाई करने की मांग की और इस मामले को मध्य प्रदेश विधानसभा में पारित अशासकीय संकल्प की भांति छत्तीसगढ़ विधानसभा में लाकर पेंशनरों के हित में निर्णय लेने का आग्रह कर ज्ञापन दिया। नेता प्रतिपक्ष ने भरोसा दिलाया कि धारा 49(6) को हटाने के मामले को विस में उठाकर पेंशनरों के आर्थिक भुगतान की समस्या दूर की जाएगी।
छत्तीसगढ़ राज्य सयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को बताया कि मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 (6) को तुरंत विलोपित करने जरूरी कार्यवाही की जानी चाहिए। इस मामले को मध्य प्रदेश विगत 21 वर्षो से लगातार जारी हैं और पेंशनर महंगाई भत्ता समेत अन्य आर्थिक भुगतानों को लेकर परेशान हैं। नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक से इसे संज्ञान में लेकर राज्य के पेंशनरों के हित को ध्यान में रखकर सभी समस्याओं का निराकरण करने आश्वस्त किया है।