महासमुन्द जिला

गणतंत्र दिवस : फुल ड्रेस रिहर्सल कल

कोरोना की तीसरी लहर के बावजूद 73 वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2022) समारोह को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं है। जिला मुख्यालय महासमुंद सहित इसके आसपास के सरकारी व गैर सार्वजनिक संस्थानों में गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं।  जिला मुख्यालय में पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों ने महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय, (मिनी स्टेडियम ) में परेड की रिहर्सल की। पिछली बार की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चे हिस्सा नहीं ले रहे और शारीरिक दूरी अपना क़र ही परेड की तैयारियां चल रही है। पुलिस व सुरक्षाबलों ने कोरोना महामारी से बचाव की तमाम एहतियात बरतते हुए अपनी रिहर्सल पूरी की है । गणतंत्र  दिवस पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में शामिल परेड एवं अन्य कार्यक्रमों की फुल ड्रेस रिहर्सल कल सोमवार 24 जनवरी  को सुबह 9 बजे आयोजित की गई है। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से परेड और कार्यक्रमों का जायजा लिया जाएगा। महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय, (मिनी स्टेडियम ) पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में संबंधितों को रिहर्सल के दौरान फुलड्रेस में शामिल होने के निर्देश जारी किए गए हैं।कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह सादगीपूर्ण तरीकें से मनाया जाएगा। कार्यक्रम संक्षिप्त होंगे। सोशल डिस्टेंसिंग और भीड़ जुटाने की मनाही के कारण पिछले कई दिनों से बड़े कार्यक्रम नहीं हुए हैं। ऐसा ही गणतंत्र दिवस  (26 जनवरी) पर जिला मुख्यालय में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में भी होगा। यानी भीड़ कम और तमाम कोविड -19 की गाइड लाईन का पालन किया जाएगा। मंगलवार की देर शाम से ही  सरकारी भवनों में रंगीन विद्युत झालरों की सजावट की जाएगी। इमारतें इनकी रोशनी से जगमग होंगी। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरततें हुए आयोजित किए जाएंगे। मुख्यालय में आयोजित समारोह सोशल, फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित होंगे।  कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने जिले वासियों से अपील की कि वे गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) अपने घरों में रहकर मनायें और इसका आनंद लें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगो को मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। कलेक्टर ने कहा कि इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम या अन्य कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जायेंगे। मुख्य समारोह प्रातः 9.00 बजे से शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button