कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल

पंचायत उपचुनाव: रैली, सभा, जुलूस बैन, 4 लोग घर-घर जाकर मांग सकेंगे वोट

कोरोना संक्रमण के बेकाबू होने का असर चुनाव पर भी पड़ गया है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में भी रैली, सभाओं और जुलूसों पर प्रतिबंध लगा दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नए आदेश के मुताबिक पंचायतों के आम और उप चुनाव में रोड शो, पदयात्रा, साइकिल, बाइक, वाहन रैली, आम सभा, जुलूस रूप में प्रचार को प्रतिबंधित कर दिया गया है।उम्मीदवार डोर-टू-डोर प्रचार कर सकेंगें। इस दौरान उनके प्रचार दल में अधिकतम चार व्यक्ति ही हो सकते हैं। इसमें प्रत्याशी को भी शामिल माना जाएगा। कोविड-19 से सुरक्षा के साथ-साथ चुनाव संपन्न कराना आयोग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। आयोग ने कलेक्टर को पंचायत चुनाव के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए गाइडलाइन दी है। जिले में 20 जनवरी को पंचायत उपचुनाव होना है। नाम वापसी व चुनाव चिन्ह जारी करने के साथ ही चुनाव की स्थिति अब स्पष्ट हो गई है। जिले में केवल 6 सरपंच व 8 पंच के लिए ही मतदान होगा। ग्राम पंचायत बैजलपुर में भी सरपंच का चुनाव होना था,लेकिन यहां निर्विरोध सरपंच नियुक्त हो गए हैं। क्योंकि यहां केवल एक ही प्रत्याशी का आवेदन मिला है। इसी प्रकार पंच के 23 पद पर निर्विरोध नियुक्ति हुई है। दूसरी ओर पंडरिया ब्लॉक के भरेवापुरान में पंच पद के लिए आवेदन ही नहीं आए। जबकि यहां के वार्ड में संबंधित वर्ग के कई मतदाता थे। इसके बाद भी पंच का पद खाली चला गया है|
पूरे जिले में सरपंच के 12 व पंच के 32 पदों पर उपचुनाव होना था। इनमें से अब सरपंच के लिए 6 व पंच के लिए 8 पदों पर चुनाव होंगे। करीब 100 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। गुरुवार को जनपद पंचायत स्तर पर कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कर्मचारी 18 जनवरी को मतदान केन्द्र के लिए रवाना होंगे।कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन के लिए अधिकारियों की मतदान केन्द्र, क्षेत्र के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। जारी आदेश के अनुसार कवर्धा जनपद के सेक्टर लघान, सूखाताल, सेमो के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी आनंद तिवारी, सेक्टर मड़मड़ा के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अधिकारी विजय कुमार राम, जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के सेक्टर लाखाटोला के लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रायांसे शैलेष कुमार श्रीवास्तव, जनपद पंचायत बोड़ला के सेक्टर दुर्जनपुर के लिए परियोजना अधिकारी संदीप पटेल, सेक्टर राजाढार, लूप, चिल्फी के लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रायांसे प्रेमलाल ठाकरे, पंडरिया जनपद सेक्टर दुल्लापुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग विशाल नेताम, सेक्टर नेउर के लिए अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग बीके मरकाम और सेक्टर ओढ़ाडबरी, कुंडा, सुरजपुरा कला के लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रायांसे एएल उरैहा को नियुक्त किया है।इस उपचुनाव में सबसे बड़ा ग्राम पंचायत सहसपुर लोहारा जनपद क्षेत्र के ग्राम लाखाटोला है। यहां कुल 4 मतदान केन्द्र बनाए गए है। एक मतदान केन्द्र में 5-5 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अन्य ग्राम पंचायत में एक से दो केन्द्र ही है। मतदान केन्द्रों में पूरी तैयारी कर ली गई है। जिला परिवहन विभाग द्वारा इन केन्द्र तक मतदानकर्मी को छोड़ने व लाने के लिए वाहन की व्यवस्था कर ली गई है। 20 जनवरी को सुबह 7 से दोपहर तीन बजे तक मतदान होंगे। उसी दिन ही मतगणना होगी।

Related Articles

Back to top button