कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल

स्वामी विवेकानंद जयंती : युवा दिवस पर विवेकानंद जैसी वेशभूषा में नजर आए बच्चे, चित्रकारी में दिखाया हुनर

स्वामी विवेकानंद जयंती युवा उत्सव पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की ओर से ऑनलाइन स्पर्धा का आयोजन किया गया। स्पर्धा में बच्चे स्वामी विवेकानंद के वेश में दिखे, वहीं चित्रकारी के जरिए नन्हों ने अपना हुनर भी दिखाया। रंगोली, चित्रकला, भाषण, निबंध व स्वामी जी की तरह ड्रेस कोड आधारित स्पर्धा रखी गई थी।बजरंदल कमेटी ने प्रतिभागियों को उनके प्रस्तुति के आधार पर उनका स्थान चयन किया है। रंगोली में अभिलाषा मिश्रा और ड्रेस कोड में उज्ज्वल शर्मा पहले स्थान पर रहे। निबंध में प्रतिष्ठा शुक्ला प्रथम, शिवानी गुप्ता दूसरे और पायल चंद्रवंशी तीसरे स्थान पर रहीं। चित्रकला में गीतू साहू प्रथम, कृतिका राजपूत द्वितीय, भावना साहू तृतीय और भाषण में विष्णु पटेल प्रथम, नित्या गुप्ता द्वितीय व युक्ता शर्मा तीसरे स्थान पर रही।बजरंगदल जिला सह संयोजक सुमीत तिवारी ने बताया स्वामी युवाओं के प्रेरणा हैं। उन्होंने पूरे विश्व में भारत और हिंदुत्व का परचम लहराया था। स्वामी जी कहते थे सफलता पाने के लिए लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना आवश्यक है। कोविड प्रोटोकॉल के कारण ऑनलाइन प्रतियोगिता रखी थी, जिसमें बच्चों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों को सम्मान में पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इस आयोजन जिला गौ सहप्रमुख मृगेंद्र राजपूत, अपेंद्र चौबे, जिला सुरक्षा प्रमुख राहुल राजपूत का योगदान रहा।भाजयुमो और अभाविप ने मनाई विवेकानंद की जयंती: ग्राम बोड़तरा में भाजयुमो और अभाविप ने स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई। इसमें युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू ने कहा कि स्वामी विवेकानंद विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे। उनका वास्तविक नाम नरेन्द्र नाथ दत्त था। उन्होंने अमेरिका स्थित शिकागो में सन 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया था। नरोत्तम ने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी, जो आज भी अपना काम कर रहा है। इनके आदर्शों को आत्मसात करें। कार्यक्रम में यझ कुमार चंद्रवंशी, संजय निर्मलकर, राजेंद्र चंद्रवंशी, गोपाल साहू, नरेंद्र निर्मलकर समेत बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे।स्वामी विवेकानंद जयंती पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उदका में बच्चों को संक्रमण से बचाव के लिए मास्क व सैनिटाइजर बांटे गए। शिक्षक विजय चंदेल ने सभी 78 विद्यार्थियों को एक- एक सैनिटाइजर की बॉटल और वाशेबल मास्क वितरित किया। इस अवसर पर एचएम मुखी राम ध्रुव, शिक्षक हिमांशु वैष्णव व पालक सनत साहू उपस्थित रहे।नगर के इंदिरा गांधी काॅलेज में बुधवार को स्वामी विवेकानंद जयंती पर संगोष्ठी हुई। मुख्य वक्ता समाजशास्त्र के प्राध्यापक मधुसूदन राजपूत, इतिहास के प्राध्यापक दिनेश कश्यप और राजनीति के प्रोफेसर सुरेंद्र तिग्गा रहे। उन्होंने स्टूडेंट्स को युवा दिवस के महत्व के बारे में बताया। पियुष देवांगन, दीपक सोनी, सत्यम, लुकेश्वरी साहू, प्रभा, सरिता, पिंकी, पंकज, शिवराम उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button