अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

सरकारी डॉक्टर चला रहे निजी अस्पताल, वर्षों से जमे हुए है 749 डॉक्टर

तहलका न्यूज रायपुर// प्रदेश में सरकारी डाक्टर निजी अस्पताल संचालित कर रहे हैं। 749 डाक्टर ऐसे हैं, जिनका आज तक ट्रांसफर नहीं हुआ है और वे चिकित्सा महाविद्यालय और जिला चिकित्सालय में पदस्थ हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विधानसभा में इस बात को स्वीकार किया है। एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में बताया कि प्रदेश में 749 डाक्टर प्रथम नियुक्ति दिनांक से लेकर आज तक एक ही स्थान पर पदस्थ हैं। इनमें से 131 डाक्टर निजी चिकित्सालय या क्लीनिक का संचालन कर रहे हैं। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय और संबंध चिकित्सालय में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को आयुष्मान योजना का प्रबंधन एवं वित्तीय प्रभार नहीं दिया गया है। चिकित्सा महाविद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए समस्त चिकित्सा शिक्षक पात्र हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि विभाग में दस हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इनमें 1,079 डाक्टर, 8,084 स्टाफ नर्स, 232 प्रोफेसर, भृत आदि के पद हैं। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों की कमी को स्वीकार करते हुए मंत्री ने कहा कि कहीं भी कोई डाक्टर यदि सेवा देने को तैयार है तो सरकार 24 घंटे के अंदर उन्हें नियुक्ति देगी

Related Articles

Back to top button