छत्तीसगढ़ स्पेशलराजनांदगांव जिला

कांग्रेस नेता हुए ठगी के शिकार, रियल्टी शो में काम दिलाने के नाम पर युवक ने किया धोखाधडी

राजनांदगांव। राजनांदगांव से कांग्रेस नेता मेहुल मारू धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं। उनके पुत्र को बॉलीवुड के मशहूर डांसर रेमो डिसूजा के रियल्टी शो में काम दिलाने के एवज में महाराष्ट्र भुसावल के एक युवक ने रुपए ऐंठ लिए। काम नहीं दिलाने के बावजूद और रकम नहीं दिलाने के बाद कांग्रेस नेता ने कोतवाली पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत की। मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता मेहुल मारू अपने सुपुत्र को रेमो डिसूजा के रियल्टी शो में शामिल कराने के इच्छुक थे। उनसे भुसावल के एक युवक रौनिक भठेजा ने जान-पहचान के आधार पर रियल्टी शो में बेटे को काम दिलाने के एवज में 3 लाख रुपए में सौदा हुआ। शुरूआत में अलग-अलग किस्तों में मेहुल मारू ने सवा दो लाख रुपए भठेजा के खाते में जमा किए। 22 अक्टूबर 2019 से 23 नवंबर 2019 के बीच एक्सिस बैंक के माध्यम से मारू ने भठेजा के खाते में राशि जमा की। इसके बाद आरोपी ने मारू के बेटे को काम नहीं दिलाया। रकम वापसी नहीं करने के बाद मारू ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस मामले कि जाँच कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर रही है |

Related Articles

Back to top button