कबीरधाम विशेष
कवर्धा :घटना में मौत तालाब में गिरने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत
ब्लाॅक के ग्राम रमतरा में खेलते समय तालाब में गिरने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना गुरुवार दोपहर 3 बजे की है। परिजनों के मुताबिक यश कुमार खेलते हुए घर के सामने स्थित तालाब में चला गया। जब परिजन घर से बाहर निकले तब यश कुमार को तालाब में डूबते हुए देखा। परिजनों ने तत्काल बच्चे को तालाब से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर लाया। जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।