धमतरी जिला
जिला कार्यालय में कलेक्टर एल्मा ने फहराया राष्ट्रध्वज
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर जिला कार्यालय परिसर में कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया। इसके उपरांत उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित जिलावासियों को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ऋषिकेश तिवारी, डिप्टी कलेक्टर अर्पिता पाठक, उमा राज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। इसके अलावा कम्पोजिट बिल्डिंग में स्थित संयुक्त कार्यालय, महिला एवं बाल विकास कार्यालय, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग कार्यालय, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जिला परिवहन कार्यालय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जनसम्पर्क विभाग, उपभोक्ता फोरम, किशोर न्याय बोर्ड, सहित सभी शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रध्वज फहराया गया।