कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल

कवर्धा : हाईस्कूल बैरख में मना राष्ट्रीय बालिका दिवस बेटी है तो कल है, बेटियों की हर हाल में रक्षा करना हमारा कर्तव्य है: वर्मा

ग्राम बैरख के शासकीय हाईस्कूल में सोमवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों व छात्रों ने मिलकर संगोष्ठी भी की। इस मौके पर प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने छात्रों से कहा कि भारत में आज ही के दिन 24 जनवरी 2008 को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की मंजूरी मिली थी।इसकी शुरुआत साल 2008 में पहली बार महिला बाल विकास मंत्रालय ने की। यादव ने उद्देश्य बताते हुए कहा कि बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर ने महिला सशक्तिकरण का महत्व बताते हुए कहा कि महिलाएं भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हर क्षेत्र में आगे आकर अपना दायित्व संभाल रही है। उन्होंने बताया कि पीवी सिंधु, मैरीकॉम, कल्पना चावला जैसे मनीषियों ने देश का नाम रोशन किया है। व्याख्याता लक्ष्मण लाल वर्मा ने कहा कि बेटी है तो कल है और बेटियों के बिना दुनिया की कल्पना करना असंभव है। बेटियों की हर हाल में रक्षा करना हमारा महत्वपूर्ण कर्तव्य है। शिक्षक परमेश्वर सोयाम ने कहा कि बेटियों को हर क्षेत्र में बेटों से आगे रहना चाहिए और इसलिए सरकार भी बालिकाओं को प्राथमिकता दे रही है। इस अवसर पर सभी छात्र छात्राएं व शिक्षकों की उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button