छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

नशीली कफ सिरप बेचते महिला तस्कर गिरफ्तार

दुर्ग। जिले में नशीली दवाइयों कि तस्करी अधिक होती जा रही है लोगों को नशीली कोडिन युक्त सिरप की सप्लाई करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। महिला 124 नग नशीली सिरप के लिए ग्राहक की तलाश कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर मोहन नगर पुलिस महिला को सिरप के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मोहन नगर थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि अटल आवास उरला दुर्ग निवासी दुर्गा साहू नशीली दवा बेचने का काम करती है। इतना ही नहीं उसके घर में कार्टून के अंदर बड़ी मात्रा में सिरप रखा हुआ है। वह उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही थी। इस पर पुलिस ने एक टीम गठित की और मरघट के पास अटल आवास पहुंचकर दुर्गा से पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने नशीली सिरप बेचना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके पास से 100 एमएल की 124 ओमेरेक्स टी कफ सिरप की बोतल जब्त की है। 19 हजार 220 रुपए कीमत की इस कफ सिरप को उसने एक खाकी रंग के कार्टून में छिपाकर रखा था। जिसे पुलिस ने जब्ती कर महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है |

Related Articles

Back to top button