कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल

कवर्धा : कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं सर्दी-खांसी होने पर कराई जांच, आरईएस के एसडीओ समेत 8 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले

नगर पंचायत बोड़ला में आरईएस विभाग के एसडीओ समेत 8 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सामान्य सर्दी-खांसी व हल्का बुखार होने पर इन्होंने कोरोना जांच कराई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नगर के वार्ड- 10 में 5 मरीज, वार्ड- 5 में एक और दो अन्य वार्डों में मरीज मिले हैं।सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने और समय पर दवा की डोज लेने कहा गया है। इन मरीजों में कोरोना के सामान्य लक्षण सर्दी, खांसी, हल्की फीवर पाए गए हैं। नगरीय क्षेत्र में कोरोना का यह पहला मामला सामने आया है। इससे पहले तक नगर पालिका कवर्धा हॉटस्पॉट बना हुआ था। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर रोज एंटीजन, आरटी-पीसीआर जांच की जा रही है।हाल ही में बेमौसम बारिश व अचानक बढ़ी सर्दी से पूरे क्षेत्र में सर्दी, खांसी, वायरल फीवर, सिर दर्द जैसी शिकायतें आम है। लगातार बढ़ती कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत प्रशासन सभी वार्डों में सतर्क व सुरक्षित रहने के लिए मुनादी करा रही है। नगरवासियों को भीड़ से दूरी बनाने, सैनिटाइजर इस्तेमाल करने और मास्क लगाने समझाइश दी है।

69 संक्रमित मिल चुके हैं
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 1 से 21 जनवरी तक पूरे ब्लॉक में 7244 लोगों की कोरोना जांच की गई है। इनमें 69 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। महीने का पहला कोरोना मरीज 3 जनवरी को तरेगाव जंगल क्षेत्र में मिला था। अब संक्रमण नगरीय क्षेत्र की ओर फैल रहा है।

Related Articles

Back to top button