कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल
कवर्धा : वर्चुअल भूमिपूजन कार्यक्रम कल्याणपुर में 20 लाख की लागत से किया जाएगा सामाजिक भवन निर्माण

सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ग्राम कल्याणपुर में साहू समाज के लिए सामुदायिक भवन बनाने 19.50 लाख रुपए स्वीकृत किया गया है। कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने शुक्रवार को भवन निर्माण को लेकर वर्चुअल भूमिपूजन किया। वर्चुअल भूमिपूजन कार्यक्रम में लोहारा ब्लॉक के तहसील व जिला स्तर के साहू समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।कैबिनेट मंत्री अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छग सरकार सभी वर्गों के हितों व सामाजिक उत्थान की दिशा में काम कर रही है। किसान, वनवासी से लेकर युवाओं और महिला समूहों के आर्थिक उत्थान के लिए योजना बनाकर लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में साहू समाज के तहसील अध्यक्ष तुकाराम साहू, झोलाराम साहू, राम खेलावन, जिला सचिव दीपक साहू सहित समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे।