भाजपा विधायक का जंगल में राज!:बलौदाबाजार के बारनवापारा पर्यटक ग्राम में बेटे की शादी के लिए टेंट लगवाया; फोटो लीक हुईं तो हटवाना पड़ा
भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा के बेटे की शादी का रिसेप्शन बलौदाबाजार-भाटापारा के बारनवापारा के पर्यटक ग्राम में होना था। इस फॉरेस्ट एरिया में कुछ रिजॉट, मोटल बने हुए हैं। इसके बड़े हिस्से में स्टेज और फूड जोन के लिए टेंट लगाया गया था। यहां 21 और 22 जनवरी को होने वाले रिसेप्शन की तैयारियों के फोटो लीक हुए तो कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देकर टेंट को हटा लिया गया है।भाजपा के विधायक शिवरतन की तरफ से इस कार्यक्रम में प्रदेश के कई सियासी दिग्गजों को बुलवाया गया था। खबर है कि स्थानीय स्तर पर प्रशासन की टीम को भी VIP मूवमेंट को संभालने में लगा दिया गया था। गेस्ट लिस्ट में सरकार के कई मंत्रियों और अफसरों का नाम था। प्रदेश के कई कारोबारी घरानों के मेहमानों को भी बुलाया जाना था। VIP मेहमानों के लिए खास बंदोबस्त करने कुछ कमरों को भी रिजर्व रखा जा रहा था।
अफसर बोले अब कार्यक्रम नहीं होगा
इस पूरे मामले में वन विभाग के अमले की अच्छी खारी किरकिरी हुई। बलौदाबाजार जिले के वन मंडल अधिकारी केआर बढ़ाई ने कहा है कि पर्यटक ग्राम में शादी या किसी कार्यक्रम की हमारे द्वारा कोई परमिशन जारी नहीं की गई, ना ही किसी ने परमिशन ली। अब रेंजर वहां से सामान हटवा रहे है, अब वहां में शादी या पार्टी का इवेंट नहीं होगा।
सख्तियां सिर्फ जनता के लिए
कोरोना के इस संकट काल में आम आदमी बिना मास्क घर से निकल जाए तो 100 रुपए का फाइन अगले ही चौराहे पर कटेगा। मगर VIP और रसूखदारों के लिए नियम हवा हो जाते हैं। जब सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पूरे प्रदेश में प्रतिबंध लगा हुआ है पिछले 3-4 दिनों से प्रदेश के अभयारण्य इलाके में हजारों लोगों की दावत की तैयारी की जा रही थी। भाजपा के एक कद्दावर विधायक के बेटे की शादी का रिसेप्शन का बंदोबस्त करने में खुद वन विभाग के कर्मचारियों के लगे होने की बातें सामने आई।