पति को शक था पत्नी उसे मार डालेगा, उससे पहले पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

तहलका न्यूज दुर्ग// मानसिक कमजोरी के चलते आरोपी गोपी यादव को अपनी पत्नी सुकून बाई पर शक था कि वह उसे मार डालेगी, और इसी शक की वजह से आरोपी पति ने अपनी पत्नी की टंगिया से मारकर हत्या कर दी। परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची उतई थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटनास्थल से पुलिस ने धारदार टंगिया( कुल्हाड़ी) को जब्त किया है।
ग्राम मर्रा थाना उतई निवासी आरोपी गोपी राम यादव 60 वर्ष अपनी पत्नी सकुन बाई 55 वर्ष एवं बेटा बहू के साथ रहता था। 16 जुलाई की रात को बेटा बहू अलग कमरे में सोए हुए थे, वहीं आरोपी गोपी यादव एवं उसकी पत्नी शकुन बाई एक कमरे में सोए हुए थे। आधी रात को आरोपी गोपी यादव अपनी पत्नी के साथ विवाद करते हुए धारदार टंगिया से गर्दन पर लगातार वार कर दिया। इससे सकुन बाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। परिवार वाले जब सुबह उठकर देखे तो सकुन बाई और गोपी राम यादव के कमरे का दरवाजा खुला नहीं था। इस पर परिवार वालों ने आवाज दी। दरवाजे को खटखटाया परंतु जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तब पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने किसी तरह दरवाजे को तोड़ा। सकुन बाई के शव के पास गोपी यादव बैठा हुआ था। आरोपी ने दरवाजे को अंदर से तार से भी बांध रखा था ताकि कोई खोल न सके। उतई थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि गोपी यादव कुछ दिन से मानसिक रूप से अस्वस्थ था और वह पारिवारिक कलह के कारण सकुन बाई सहित अन्य लोगों पर शक करते रहता था कि वे लोग उसे मार डालेंगे। आरोपी घर वालों एवं बाहर के लोगों पर शक भी करता रहता था। पुलिस ने जब आरोपी गोपी यादव को पकड़कर उससे पूछताछ की तब उसने कहा कि उसकी पत्नी उसे मार डालती इससे पूर्व ही उसने उसे खत्म कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।