छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

आरोपियों ने किसान के साथ मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी

रायपुर। आरंग थाना क्षेत्र में किसान के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत किसान ने आरंग थाने में की है. और पुलिस को बताया कि गांव का रहने वाला सुरेद्र कुमार मानिकपुरी पिता विश्वनाथ दास मानिकपुरी एवं ईगलदास मानिकपुरी दोनों घर के पास आये और अभद्र व्यवहार किये। जिसका विरोध करने पर तुम कौन होते हो मना करने वाले कह कर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर कलर पकड़ा। जान से मारने की धमकी दी. वही किसान की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत केस दर्ज किया है.तथा पुलिस आरोपियों कि तलाश कर रही है|

Related Articles

Back to top button