पीपीई किट पहनकर वोट डाल सकेंगे संक्रमित:20 जनवरी को 6 सरंपच व 8 ग्राम पंचायत के पंच के लिए होगी वोटिंग, आठ हजार हैं मतदाता
जिले में 20 जनवरी को पंचायत उपचुनाव होना है। इस चुनाव में 6 सरंपच व 8 ग्राम पंचायत पंच के लिए वोटिंग होनी है। इसमें करीब 8 हजार से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। खास बात यह है कि किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 संक्रमण के कारण मतदान से वंचित नही किया जाएगा, बल्कि यदि कोई संक्रमित व्यक्ति मतदान का इच्छुक है तो वह पीपीई किट पहनकर मतदान कर सकेगा। लेकिन उसे पूर्व में सूचना पर्याप्त समय रहते देनी होगी। पीपीई किट की व्यवस्था मतदाता को स्वयं करनी होगी। कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति सबसे आखिर में मतदान कर सकेंगें। जिले में मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होना है। ऐसे में कोराेना संक्रमित तीन बजे के बाद वोट डाल सकेगा। वर्तमान में निर्वाचन शाखा में अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित का आवेदन नहीं आया है। पंचायत चुनाव की तारीख नजदीक आते ही जिला स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। 100 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे चुके हैं।
मतदान दल के साथ दो सुरक्षा कर्मी रहेंगे तैनात
सभी मतदान केंद्र में मतदान दल के साथ 2 सुरक्षा और एक स्वास्थ्य कर्मी की भी ड्यूटी लगाई गई है। उपचुनाव में मतपत्र व मत पेटी के माध्यम से होगा। पंच पद के लिए सफेद, सरपंच पद के लिए नीला रंग का का मतपत्र होगा। जिले में केवन सरपंच व पंच का ही चुनाव होगा। जनपद व जिला पंचायत के एक भी पद रिक्त नहीं है।