छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला
अज्ञात चोर ने किया बस चालक का मोटर साइकिल पार
रायपुर। खमतराई इलाके में बाइक चोरी करने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत बस चालक ने खमतराई थाने में की है. और पुलिस को बताया कि वे अपनी मोटर सायकल स्प्लेंडर प्लस से अयप्पा मंदिर संयासीपारा पूजा पाठ करने गया था. गाडी को बाहर खड़ी कर पूजा करने चला गया. पूजा पाठ कर वही सो गया था. सुबह उठकर घर जाने के लिए गाड़ी देखा तो वहा नही था. आस पास पता तलाश किया। लेकिन पता नही चला. कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है. बस चालक की शिकायत पुलिस ने 379 के तहत केस दर्ज किया है.