कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल
श्रद्धांजलि योजना: परिजन को 2 हजार रुपए सहायता राशि दी गई

शनिवार को ग्राम पंचायत घोघोपुरी में तुकाराम ठाकुर के निधन पर उनकी पत्नी गंगोत्री बाई एवं उनके पुत्र मोन्टो ठाकुर को श्रद्धांजलि योजना के अंतर्गत 2000 रुपए नकद गाम पंचायत की ओर से प्रदान किया गया। सरपंच लीलाराम सिन्हा, सचिव धनवा साहू, रोजगार सहायक जितेन्द्र कुमार शहरे, पंच बुधंतीन बाई, त्रिवेणी बाई, फूलमत बाई, जागेश्वरी ठाकुर, ईश्वरी ठाकुर, नंदन सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे।