कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल

प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन: प्राइवेट विद्यार्थियों से जनभागीदारी शुल्क के नाम पर ले रहे 400 रुपए

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा इंदिरा गांधी महाविद्यालय पंडरिया के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें प्राइवेट छात्र-छात्राओं से कम फीस लेने की मांग की गई है। नगर मंत्री सरवन साहू ने बताया कि पंडरिया काॅलेज में जनभागीदारी शुल्क 400 रुपए लिया जा रहा है, जिले के अन्य काॅलेज में पंडरिया काॅलेज से कम शुल्क लिया जा रहा है। जबकि इंदिरा गांधी पंडरिया में अधिक शुल्क लिया जा रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इसकी निंदा करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य को शनिवार को ज्ञापन दिया। इस दौरान छात्र नेता राकेश चंद्राकर, नितिन, रुपेश रजक, सूरज चंद्राकर, पितांबर साहू, धीरज चंद्रवंशी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button