कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल

हर विषय के लिए टॉपिक बना करें तैयारी: कॅरियर गाइडेंस, समर्पण नि:शुल्क कोचिंग सेंटर में छात्राओं को अफसरों ने दिए सफलता के टिप्स

समर्पण नि:शुल्क कोचिंग क्लास में युवा दिवस पर कक्षा 10वीं-12वीं और पीएससी की तैयारी कर रहीं छात्राओं के लिए कॅरियर गाइडेंस का आयोजन हुआ। यहां उपस्थित डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा, डिप्टी कलेक्टर लेखा अजगले, एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने छात्राओं को कॅरियर गाइडेंस दी और बेहतर फ्यूचर बनाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में उपस्थित अफसरों ने अलग-अलग फील्ड के सक्सेसफुल लोगों की स्टोरी सुनाकर स्टूडेंट्स को कभी भी निराश न होने और अपने टारगेट को पाने के लिए हर संभव प्रयास करने प्रेरित किया। डिप्टी कलेक्टर लेखा आजगले ने छात्राओं को लक्ष्य से कभी नहीं भटकने की बात कही। क्योंकि यदि व्यक्ति लक्ष्य से भटक गया, तो वह जीवन में कभी तरक्की नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि हर विषय के लिए टॉपिक वाइज तैयारी करें और विषय को एक कहानी के रूप में रोचकता से पढ़ें। तब कहीं जाकर सफलता मिलने की बात कही।छात्राओं को संबोधित करते हुए एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने कहा कि नियम पूर्वक व पूर्ण समर्पण से यदि कोई तैयारी की जाती है, वह अवश्य ही पूरी होती है। पीएससी की यदि तैयारी कर रहे हैं, तो अपना परिवार, इतवार और त्योहार बिल्कुल छोड़कर जी जान से मेहनत करना पड़ेगा। महिला सुरक्षा टॉपिक पर उन्होंने बताया कि छग पुलिस ने 112 एप लांच किया है। छात्राएं इनका उपयोग अपनी सुरक्षा के लिए कर सकती हैं। यह आपके लिए फायदेमंद है।डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा ने छात्राओं से कहा कि कोई भी लक्ष्य मनुष्य की ताकत से बड़ा नहीं होता है। विवेकानंद जी यही कहा करते थे कि हमारे जीवन में बहुत सारी समस्याएं आती रहेंगी, लेकिन हम समस्याओं को पार कर लेंगे तो सभी लक्ष्य पूरा हो सकते हैं। हमें लक्ष्य की ओर ध्यान देना चाहिए। काेचिंग के संचालक सूचित बोथरा ने भी छात्राओं को लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करने कहा। शिक्षक दिनेश ठाकुर, जितेश आहूजा, अंजलि वैष्णव, नेहा चंद्रवंशी, राजू व लेखूराम उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button