प्री बीएड व प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा में सवालों को देख परीक्षार्थियों का हाल हुआ बेहाल

तहलका न्यूज बिलासपुर// प्री बीएड व प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा में शिक्षण अभिरुचि, सामान्य मानसिक योग्यता से जुड़े सवालों ने परीक्षार्थियों को उलझाया। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा में पहली पाली प्री बीएड के लिए शहर में 93 और दूसरी पाली में प्री डोएलएड के लिए 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
सभी परीक्षा केंद्रों में व्यापम के निर्देश पर परीक्षार्थियों को गेट पर आईडी प्रूफ दिखाने पर निर्धारित समय पर प्रवेश दिया गया। हालांकि दूर से आने वाले परीक्षार्थी एक घंटा पहले ही परीक्षा केंद्रों के पास पहुंच गए थे। पहली पाली में प्री बीएड के लिए परीक्षा हुई। प्री बीएड में परीक्षा रिजनिंग और मैथ्स के सवालों में उलझ गए। सबसे ज्यादा समय इससे संबंधित प्रश्नों में लिया। वहीं कई परीक्षार्थी शिक्षण अभिरुचि के प्रश्नों को ठीक से हल नहीं कर सके। परीक्षा के लिए निर्धारित 2 घंटे में 100 सवाल हल करना था। वहीं इसमें ऋणात्मक मूत्कांकन नहीं होगा। तैयारी करके आए परीक्षार्थियों के लिए सवाल काफी आसान लगा।