कबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशल

डयूटी से लौट रहे युवक को बीच रास्ते में रोक मारा चाकू

धरसीवा | छपोरा में एक युवक को चाकू अड़ाकर लूट लिया गया। ग्रामीणों ने घटना के आरोपी को पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के चलते ग्रामीणों में दहशत है। गुरुवार रात्रि को छपोरा निवासी दीपक धीवर लूटपाट के शिकार हो गए। वह ड्यूटी कर अकेले घर आ रहे थे। छपोरा नहर पुलिया पर एक मोटरसाइकिल में सवार दो युवकों में एक सड्डू बैरागी डेरा निवासी दीप बैरागी एकाएक रास्ता रोककर गाली गलौज कर मारपीट करने लगा और पैसा लूट लिया। इसके बाद जब मोबाइल लूट रहा था तो दीपक ने इसका विरोध किया। गुस्से में आकर आरोपी ने दीपक धीवर के ऊपर परचाकू से वार किया। इससे उनकी बायीं भुजा पर चोट आई। ग्रामीणों ने दीपक की पुकार सुनकर दीप बैरागी को पकड़कर जमकर धुनाई की और उसे विधानसभा पुलिस के हवाले कर दिया। युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कोशले का कहना है। कि छपोरा और भुरकोनी में अवैध नशीले पदार्थ की बिक्री चरम सीमा पर है। इसके चलते आस पास के ग्रामीण युवक गलत रास्ते पे जा रहा और आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। और यहा सड्डू मोवा समेत रायपुर से भी नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे यही नसेड़ी पैसा नही होने पर भोले भाले ग्रामीणों को चाकू की नोक पर लूटपाट करते है। छपोरा और भुरकोनी ग्राम नशे का अड्डा बन गया है। नशे के चलते अपराध बढ़ गए हैं। लोगों को नशा मिल जाता है पर पुलिस वालों को इसे बेचने वाले नहीं मिलते, सेवन करने वाले नहीं मिलते यह ताज्जुब का विषय है।

 

Related Articles

Back to top button