अपना जिलाकबीरधाम जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धाछत्तीसगढ़

जिला स्तरीय संत शिरोमणि श्री नामदेव महाराज की 754 वां जयंती समारोह और भव्य शोभा यात्रा

कवर्धा / संत शिरोमणि श्रीश्री 1008 नामदेव जी महराज का 754 वां जयंती , समारोह श्री नामदेव सामाजिक भवन में 23 नवम्बर दिन शनिवार को जिलास्तरी कार्यक्रम बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा। जिसमे सुबह 9 बजे से 10 बजे तक भगवान बिट्ठल का पूजन एवं 56 भोग, प्रसादी, तत्पश्चात सुबह 11:00 से 4:00 बजे तक रंगोली प्रतियोगिता 7 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस डांस गीत भाषण 5 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों के लिए इसके उपरांत विवाह योग्य युवक की युवती का परिचय सम्मेलन सामाजिक परिचर्चा इत्यादि शाम 4:00 बजे से शोभा यात्रा सामाजिक भवन से निकाली जाएगी, नगर भ्रमण आदिवासी मंगल भवन, राजमहल चौक, राधा कृष्ण मंदिर, शीतला मंदिर, सराफा लाईन, एकता चौक, सिंगल चौक, होते हुए नामदेव सामाजिक भवन में रैली का समापन और रात्रि 8 बजे बच्चों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button