अन्य ख़बरेंअपना जिलादुर्ग जिला
जर्जर बिल्डिंग के छत गिरने बचे बाल बाल, बिल्डिंग देखकर हुए हैरान :- भाजयुमो अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव

जर्जर बिल्डिंग का हाल देख हुए हैरान – भाजयुमो अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव
तहलका न्यूज़ दुर्ग// न्यू बस स्टैंड दुर्ग क्षेत्र स्तिथ वार्ड में बनी जर्जर बिल्डिंग का मलबा गिरने की शिकायत पर भाजपा भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने मौके पर पहुंच लोगो से चर्चा की साथ ही प्रशासन व नगर निगम को किसी अनहोनी से पहले इस जर्जर बिल्डिंग के मरम्मत कार्य करने आह्वान भी किया ,,,इस अवसर पर वार्ड के लोगो ने भी बताया की यह बिल्डिंग काफी पुराने होने साथ ही बिना किसी रख रखाव के जर्जर स्तिथि पर पहुंच गया है जहा छोटे बच्चो के खेलते समय कभी भी कोई घटना हो सकती है ।