ग्राम पंचायत भवन के पीछे की जा रही थी, किसान की भूमि से मुरूम की अवैध खनन जानिए, मिलीभगत में कौन कौन है।

तहलका न्यूज दुर्ग 24/02/2022 जिला दुर्ग के ग्राम जोगीगुफा तहसील धमधा में ग्राम पंचायत जोगीगुफा के सरपंच सतीश बंजारे तथा सचिव ईश्वर साहू व ठेकेदार के द्वारा पंचायत में अवैध मुरूम खनन की मनमानी की जा रही है। विगत कई दिनों से अवैध मुरूम खनन लगातार चल रही है। माइनिंग विभाग व पंचायत द्वारा किसी भी प्रकार की कोई दस्तावेज नही है। और ना ही रायल्टी पर्ची कट रही है। ग्राम पंचायत जोगीगुफा मे ना ही कोई देखने वाला है। ग्राम जोगीगुफा के किसान की भूमि से अवैध खनन कार्य विगत दिनों से चल रही है। इससे पहले भी तहसीलदार द्वारा ग्राम जोगिगुफा में अवैध मुरूम खनन की कार्यवाही की गई थी। जिसमे एक हाईवा गाड़ी जप्त कर बोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 21/02/2022 को कार्यवाही की गई थी। वहा पर ठेकेदार व सरपंच, सचिव मिलीभगत कर शासन को राजस्व की क्षति पहुंचाते हुए स्वयं को लाभ पहुंचा रहे हैं। इसकी भी जांच उच्च स्तरीय अधिकारी से किया जाए। 23/02/2022 को ग्राम पंचायत जोगीगुफा मे अवैध मुरूम खनन की जानकारी धमधा तहसीलदार व माइनिंग विभाग, बोरी थाना को सूचना पत्रकार द्वारा दिया गया। तहसीलदार द्वारा पंचनामा कर 2 नग हाईवा व 1 नग चैन मौंटिग जे सी बी जप्त कर कार्यवाही किया गया।
टीप:– नहर नाली निर्माण (केनाल) कार्य मे अवैध मुरूम खनन कर, सप्लाई की जा रही थी।