छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

अस्पतालों में लापरवाही: मरीजों को नहीं मिल पा रहा समय पर ब्लड, स्टोरेज यूनिट अभी भी डिब्बे में बंद,

जिले में हर व्यक्ति तक खून की उपलब्धता के लिए सरकार ने सभी अस्पतालों को ब्लड स्टोरेज यूनिट दिया है। फिर भी कुम्हारी, अहिवारा और बोरी में ब्लड की उपलब्धता नहीं हो पा रही है क्योंकि यहां दी गई ब्लड स्टोरेज यूनिट अभी भी डिब्बे में बंद है। इन अस्पतालों के साथ ही इनसे जुड़े अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों को खून की कमी होने पर जिला अस्पताल का चक्कर काटना पड़ रहा है। 108 एंबुलेंस की सुविधा होने से सामान्य मरीजों को इससे कोई बड़ी परेशानी नहीं हो रही है।लेकिन लेबर पेन वाले केस में तत्काल खून नहीं मिलने से समान्य केस, गंभीर हो जा रहा है।सभी ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थिति जानने उन्होंने अस्पताल प्रभारियों से जानकारी मांगी है।

मरीजो को हो रही परेशानी

लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट संचलित है। जरूरत पड़ने पर यहां के मरीजों को अब जिला अस्पताल का मुंह नहीं देखना पड़ रहा है। इसकी सुविधा होने से अस्पताल में ही अब नॉर्मल के साथ ही सिजेरियन डिलवरी भी संभव हो गई है। सीजर का औसत मासिक आंकड़ा तीन हो गया है।

जिले के सभी ब्लड स्टोरेज यूनिट को संचालित करने लिए स्वास्थ्य विभाग ने ड्रग विभाग को लाइसेंस लिया था। इस लाइसेंस की प्रति स्थानीय अधिकारियों को मिल गई थी। उसके अनुसार जोड़ तो छह महीना पूरे हो गए हैं। जहां चालू नहीं हो पाया है, वहां मरीज और परिजन काफी परेशान हैं। परिजन जल्दी चालू करवाने कह रहे।

ब्लड स्टोरेज यूनिट में ब्लड की उपलब्धता के लिए सरकार ने जिला अस्पताल के मदर ब्लड बैंक को जिम्मेदारी दी थी। चालू हालत वाली जिले की पांचों स्टोरेज यूनिट्स मदर ब्लड बैंक से ब्लड ले रही हैं। सीएचसी अहिवारा में भी जरूरत पड़ने पर यहीं से रक्त ले जाते हैं, लेकिन मशीन रहते हुए स्टोर नहीं कर रहे हैं। इससे सबसे ज्यादा नुकसान मरीजों व उनके परिजनों को हो रहा है। इसके बावजूद अभी तक यूनिट बंद हालत में है। इसका उपयोग नहीं किया जा रहा।

उद्घाटन के वक्त ये तय किया गया था कि सभी ब्लड स्टोरेज यूनिट को दस दिनों के भीतर शुरू किया जाएगा लेकिन इन तीन 30 बिस्तर वाले अस्पतालों में इसकी शुरुआत नहीं हो पाई है। ऐसे में इसका खामियाजा सीधे तौर पर मरीजों को हो रहा है। लेबर पेन से जूझ रही महिलाओं को जब खून की जरूरत होती है। तब सही समय में खून नहीं मिलना जरूरी होता है।

Related Articles

Back to top button