हादसे में रिटायर्ड शिक्षक दंपती की मौत तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, ड्राइवर गंभीर; शादी समारोह में शामिल होकर रीवा से लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में शनिवार देर रात सड़क हादसे में रिटायर्ड शिक्षक दंपती की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के चलते हुए। पति-पत्नी दोनों बिलासपुर से शादी समारोह में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के रीवा गए थे। वहां से लौटने के दौरान पेंड्रा क्षेत्र में हादसा हो गया।
बिलासपुर के शांति नगर निवासी रिटायर्ड शिक्षक त्रिलोक नाथ शास्त्री अपनी पत्नी चंद्रकांता शास्त्री के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सीधी गए थे। वहां से ऑल्टो कार में शनिवार को बिलासपुर लौट रहे थे। अभी वे कारीआम के पास पहुंचे थे कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसके शीशे टूट गई।
इस दौरान किसी ने हादसा होते देख डायल-112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कार के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। तब तक पति-पत्नी दोनों की मौत हो चुकी थी। वहीं कार चालक की हालत गंभीर थी। उसे इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।