छत्तीसगढ़ स्पेशलदन्तेवाड़ा जिला
बुरगुम इलाके में हुई मुठभेड़, दुर्दांत नक्सली एरिया कमांडर अर्जुन शोरी हुए शहीद…

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में DRG जवानों और नक्सलियों के बीच बुरगुम इलाके मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है, औऱ हथियार बरामद किया गया है। मारे गये नक्सली का नाम खूंखार अर्जुन शोरी बताया जा रहा है। जोकि मलंगीर एरिया कमेटी में एरिया कमांडर था।