रायपुर जिला

अखबार के गोदाम में लग गई आग, कर्मचारियों ने भागकर बचाई अपनी जान

राजधानी रायपुर में शुक्रवार की रात में एक हादसा हो गया। एक प्रेस कैंपस में अचानक आग लग गई। अखबार के गोदाम में लगी इस आग में लाखों का माल जलकर खाक हो गया। आग कैसे लगी अब तक पता नहीं चल सका है। हालांकि रेस्क्यू टीम ने अंदेशा जताया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह घटना हुई होगी। यह हादसा शारदा चौक इलाके में एक प्रेस बिल्डिंग में हुआ।आग की वजह से किसी को चोट नहीं आई।

यहां अखबार छापने से जुड़ा पेपर वगैरह रखा गया था। गोदाम में रखे पेपर रोल में अचानक आग लगने की वजह से लपटें उठीं। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, घटना कैसे हुई इस मामले की जांच की जा रही है।

कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई
अचानक भड़क उठी आग की वजह से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। जब घटना हुई गोदाम के आसपास कुछ कर्मचारी मौजूद थे, जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी। पास ही मौजूद पुलिस पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंची। एहतियात के तौर पर इलाके की बिजली कुछ देर तक काटी गई। आग बुझने के बाद बिजली की सप्लाई शुरू की गई

Related Articles

Back to top button