छत्तीसगढ़ स्पेशलबिलासपुर जिला

13 साल के लड़के के उपर पांच लडको ने मिलकर लोहे के पांच से किया हमला

बिलासपुर। जिले से खबर मिली है कि बिलासपुर में 13 साल के लड़के पर पांच लड़कों ने मिलकर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर लड़कों ने आठवीं कक्षा के छात्र को फोन कर मिलने बुलाया और साथ चलने के लिए बोलने लगे। छात्र के मना करने पर उन्होंने जबरदस्ती बाइक में बैठाकर ले जाने की कोशिश की। उसके मना करने पर पंच से सिर में हमला कर दिया। जिससे खून से लथपथ होकर छात्र घायल हो गया। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने हमलावरों पर मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। तोरवा के पुराना पावर हाउस चौक के पास रहने वाला गोल्डी शर्मा (13 साल) आठवीं कक्षा का छात्र है। घटना बीते 12 मार्च की 8.30 से 9 बजे के बीच की है। गोल्डी घर से सब्जी लेने गया था। वह घर लौट रहा था तभी मोहल्ले के उसका दोस्त राहुल चतुर्वेदी मिला। उसने अपने मोबाइल से किसी से बात कराया और देवरीडीह स्थित लक्ष्मी अपार्टमेंट के पास मिलने के लिए बुलाया। वहां जाने के बाद नारायण गुप्ता मिला। वह अपने चार अन्य दोस्तों के साथ था। उन्होंने गोल्डी को साथ चलने के लिए बोला। तब गोल्डी ने मना कर दिया। इस पर लड़कों ने गोल्डी को बाइक में जबरदस्ती बैठाकर ले जाने का प्रयास किया। लेकिन, गोल्डी गाड़ी में नहीं बैठा, तब लड़कों ने लोहे के पंच से उस पर हमला कर दिया। हमले में घायल गोल्डी ने इस घटना की जानकारी अपने पिता राजा शर्मा को दी। राजा घटनास्थल पहुंचा, तब लड़के भाग गए थे। अपहरण का मामला बताकर उन्होंने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घायल गोल्डी का इलाज कराने के बाद उसकी रिपोर्ट पर मारपीट का केस दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामले कि जाँच पड़ताल कर रही है|

Related Articles

Back to top button