छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

रोजगार सहायक की मां के साथ मारपीट करने पर युवक के खिलाफ केस दर्ज

रायपुर। रोजगार सहायक की मां के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत खरोरा थाने में की गई है. महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी रोजगार सहायक ग्राम पंचायत कोडापार के अंर्तगत नौकरी करती है जिसके पास काम के लिए लोग आते जाते रहते है. वही चमन उर्फ नगरेडडी कोसले आया और पुछा कि रोजगार सहायक कहा है तब यह बोली की योगिता मिटिंग मे आरंग गयी है. ये बात सुनकर युवक नाराज हो गया. और युवक ने रोजगार सहायक की मां के साथ मारपीट करना शुरु कर दिया . इतना ही नहीं युवक ने रोजगार सहायक कि मा को जान से मारने धमकी भी दी. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.तथा मामले कि छानबीन कर रही है |

Related Articles

Back to top button