छत्तीसगढ़ स्पेशलसियासत

धक्का लगते ही गिर पड़े रक्षामंत्री , नही पहना हार,सब रह गये हक्के बक्के:

मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पंजाब के दौरे पर पहुचे,जहा जनसभा के बीच मंच पर फूलों का हार पहनाने की वजह से मची होड़ में धक्का लगने की वजह से गिर पड़े। केंद्रीय रक्षा मंत्री के गिरते ही वहां मौजूद लोग हक्के बक्के रह गए।गनीमत यह रही कि वह सही सलामत उसी कुर्सी पर गिरे जहां उन्हें बैठना था। इसके बाद उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने आगे बढ़ते हुए मंच पर मौजूद नेताओं को माला सहित वहां से हटा दिया।
फरीदकोट पहुंचे राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि हमें जितना प्यार और सहयोग पंजाब से मिल रहा है उससे हमें विश्वास है कि पंजाब में बीजेपी सरकार बनने जा रही है। करतारपुर साहिब कॉरिडोर खुलवाने में भाजपा का बड़ा योगदान रहा है। सिख धर्मगुरुओं ने अपनी कौम के लिए बलिदान दिया। राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि देश को चलाने में सबसे सक्षम पार्टी भाजपा है। भारत को अगर कोई आंख दिखाता है तो भारत सीमा के अंदर और बाहर उसे खत्म करने का दम रखता है। पुलवामा हमले में कई जवान शहीद हुए जिसके बदले में भारत ने भी सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादी ठिकाने खत्म कर दिए। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस देश की एकता एवं अखंडता पर राजनीति करती है और हमारे कामों पर सवाल खड़े करती है।

 

Related Articles

Back to top button