अफ्रीकन कन्या का छत्तीसगढ़िया अंदाज बोली- पति खोज दो तो यहीं रह जाऊं; जशपुरिया दोस्त के साथ एक्सप्लोर करने निकली छत्तीसगढ़
वादियां, नदियां और पहाड़ों को एक्सप्लोर करने अफ्रीका से एक मेहमान पहुंची हैं, नाम है डी मोआंगो। केन्या की रहने वाली मोआंगो एक ब्लॉगर और यूट्यूबर हैं। जशपुर के रहने वाले दीपक आपट की सोशल मीडिया फ्रैंड होने की वजह से दीपक उन्हें जशपुर और छत्तीसगढ़ की खूबसूरत जगहों पर ले जा रहे हैं। इस दौरान मोआंगो का मस्ती भरा वीडियो सामने आया है, वो छत्तीसगढ़ में लोगों से जय जोहार कह रही हैं, ये देखकर हर कोई हैरान है। वीडियो में मोआंगो फनी अंदाज में फिल्म पुष्पा का डायलॉग बोलकर खूब हंस रही हैं।
यहां एक फूड स्टॉल पर महिला से मोआंगो ने छत्तीसगढ़ी में बात की। अफ्रीकन कन्या से जय जोहार सुनकर महिला हक्की बक्की होकर बोली- जय जोहार बोलथे ये हा, मोआंगो के साथ दीपक ने उन्हें बताया कि हम स्थानीय बोली में अभिवादन करने का तरीका सिखा रहे हैं।खूंटाघाट में उस महिला ने हैरानी से छत्तीसगढ़ी में पूछा, का खाथच, अफ्रीकन मोआंगो ने कहा- मैं सब खाथंव। महिला ने कहां यही रह जाओ, मोआंगो ने मजाकिया अंदाज में कहा मेरे लिए पति खोज दो यहीं बस जाउंगी। इसके बाद फिल्म पुष्पा का डायलॉग मैं झुकेगा नहीं बोलकर खूब हंसी।
अफ्रीका की मोआंगो को छत्तीसगढ़ दिखा रहे जशपुर के दीपक ने बताया कि इससे पहले वह 12 देश घूम चुकी हैं। ये उनका 13वां देश है। जशपुर में ही कुछ दिन मोआंगो रुकेंगी। दीपक उन्हें कंवर जनजाति की पारंपरिक शादी, छत्तीसगढ़ के पहाड़ी इलाकों में घुमाएंगे।
मकसद इंटरनेशनल टूरिस्ट पहचानें छत्तीसगढ़ को
दीपक ने बताया कि इंडिया टूर के दौरान हम ज्यादातर वक्त मोआंगो के साथ छत्तीसगढ़ में बिता रहे हैं। मेरा मकसद है कि प्रदेश की सुंदर जगहों को विदेशी पर्यटक एक्सप्लोर करें। दीपक ने कहा कि छत्तीसगढ़ को पिछड़ा हुआ इलाका नहीं, यहां आदिवासी संस्कृति की महक के साथ विदेशी पर्यटक को हम पब और नाइट लाइफ भी दिखा रहे हैं, ताकि उनके रुचि के पर्यटन से जुड़े विकल्पों को समझ सकें।