छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

पुलिस लाइन में बलवा/उपद्रवियों से निपटने के लिए किया गया मॉक ड्रिल तथा आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु , जवानों को दी गई ट्रेनिंग

दुर्ग | दिनांक 17.02.2022 को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड दुर्ग में पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। जिसमें पुलिस की अलग-अलग इकाइयों ने भाग लिया। अभिसूचना इकाई द्वारा भीड़ से उनके हथियार, जनशक्ति व भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों की गोपनीय पहचान कर सूचना देने का अभ्यास कराया गया।थानों एवं पुलिस लाइन से उपस्थित जवानों को भीड़ को नियंत्रित करने के टिप्स देकर मॉक ड्रिल में बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने का प्रदर्शन किया। उग्र भीड़ को किसी भी तरह से उनकी जनशक्ति को विभाजित करने के लिए गैस टियर गन का उपयोग का प्रदर्शन किया गया,  लाठी पार्टी का अभ्यास किया गया। पुलिस की फायरिंग पार्टी का अभ्यास किया गया। इसमें एक लाइन दो लाइन, तीन लाइन से उग्र भीड़ को आदेशित करने की जानकारी दी गई। इसके अलावा रिजर्व पार्टी और प्राथमिक उपचार का भी अभ्यास हुआ।

बलवा ड्रिल के दौरान उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को अलग अलग टीम में विभक्त कर मॉक ड्रिल की कार्यवाही कराई गई, जिसमें धरना प्रदर्शन पार्टी, विरोध प्रदर्शन पार्टी, अश्रु गैस पार्टी, अटैकिंग पार्टी, डंडा पार्टी, राइफल पार्टी एवं रिजर्व पार्टी के साथ मेडिकल एवं गिरफ्तारी और आमसूचना पार्टी थी। इसके अलावा उपद्रवियों से निपटने हेतु वाटर कैनन के इस्तेमाल एवं अश्रु गैस के इस्तेमाल की बारीकियों के बारे में बताया गया।

संपूर्ण बलवा ड्रिल का मॉक ड्रिल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन में, उप पुलिस अधीक्षक लाइन के नेतृत्व में कराया गया।

Related Articles

Back to top button