SSP प्रशांत अग्रवाल बोले- “अपराध पर लगेगा ब्रेक”, मगर राजधानी में रोज बढ़ रही वारदातों की संख्या, खुलेआम चाकूबाजी और बढ़े बदमाशों का आतंक जारी
रायपुर| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों अपरध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. शहर में सट्टेबाजी, जुआ, चाकूबाजी और खुलेआम मारपीट की खबरें रोज सामने आरही है. इसी बीच रायपुर पुलिस के कप्तान SSP प्रशांत अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कुछ दिनों से अपराध में बढ़ोत्तरी को देखते हुए एक अहम बैठक बुलाई थी. राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारियों मीटिंग में शामिल रहे. मीटिंग में बहुत से अहम मुद्दों पर चर्ची की गई जिसमे अपराध को रोकने की बात सबसे प्रमुख रहीआपको बता दे इस दौरान एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बदमाशों में पुलिस का खौफ लाने एसएसपी ने कड़े निर्देश दिए हैं. सिविल लाइन स्थित सी-4 में बैठक ली है|एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया
पिछले कुछ दिनों में मारपीट और चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसे लेकर सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारियों की बैठक रखी गई थी. उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. कुछ ऐसे असामाजिक तत्व हैं, जहां अड्डेबाजी ज्यादा की जाती है. उन जगहों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो, इसका प्रयास किया जा रहा है|