कवर्धा : लखनऊ से बेमेतरा जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत 10 घायल

लखनऊ से बेमेतरा जा रही यात्री बस के पलटने से एक की मौत हो गई जबकि 10 से अधिक घायल हो गए हैं. यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटने से हादसा हुआ. घायलों में 6 की हालत गंभीर बतायी जी रही है. बस में कुल 60 लोग सवार थे. फिलहाल फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. बस में फंसे लोगों को निकालने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
कवर्धा में बस पलटने से हादसा
घटना जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत बजाग मार्ग स्तिथ अधचरा घाट की है. जहां लखनऊ से बेमेतरा जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. 10 से अधिक यात्री घायल हो गए है. घायलों में 6 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकलने का काम कर रही हैबस में फंसे लोगों को निकालने के लिए पुलिस ने क्रेन बुलाया है. बताया जा रहा है पक्षीराज बस सर्विस 60 सवारियों को लेकर लखनऊ से बेमेतरा जा रही थी. बस की रफ्तार काफी तेज होने के कारण अधचरा घाट के मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई.