जांजगीर-चाम्पा जिला

जांजगीर में खुला महिला आयोग का कार्यालय

महिलाओं को होगी आसानी: आवेदन जमा करने रायपुर जाना नही पड़ेगा
2022/जांजगीर जिले की महिलाओं को उत्पीड़न संबंधित शिकायतों के आवेदन जमा करने के लिए अब रायपुर नही आना पड़ेगा। उनके प्रकरणों की सुनवाई के लिए आवेदन जिले में ही जमा किया जा सकेगा।छत्तीसगढ़ महिला आयोग की जिला जांजगीर की सदस्य शशिकान्ता राठौर ने जिला बाल संरक्षण समिति कार्यालय जांजगीर में सोमवार को महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई के लिए आयोग के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने श्रीफल और पुष्प भवन की विधिवत पूजा अर्चना की और सब के  सुख,खुशहाली और न्याय के लिए प्रार्थना की।राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने बताया कि महिलाओं की सुविधा की दृष्टि से यह उल्लेखनीय कदम है। पहले  दिन ही महिला उत्पीड़न संबंधी एक आवेदन कार्यालय को प्राप्त हुआ है।

Related Articles

Back to top button