कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल

कवर्धा : पांच विपत्तिग्रस्त परिवारों को 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर

कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत पांच विपत्तिग्रस्त परिवार को 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृत दी है। इसके तहत बोड़ला तहसील के ग्र्राम लरबक्की निवासी छबीलाल की की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त महरा (मृतक के पिता) को, ग्राम तरेगांव निवासी लामू साकत की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त गैंदा बाई (मृतक की पत्नी) को, ग्राम चिल्फी निवासी गुहादास की कुए की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त मंगलीबाई, फुलबतिया (मृतक के बहन) को, ग्राम दरई निवासी बुधना बाई की कुए की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त अमर (मृतिका के पति) को और ग्राम गांगचुवा निवासी सुखमत बाई की नाले में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त हजारी (मृतिका के पति) को को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता की मंजूरी दी गई है।

Related Articles

Back to top button