कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल

कवर्धा : वनमंडलाधिकारी ने नही सुनी ग्रामीण की फरियाद :

यह मामला ग्राम कोठार का है| जहाँ बंदरो का हडकंप मचा हुआ है ,जिस से वहां के रहने वाले लोगो को भरी समस्याओ का सामना करना पड़ता है| बन्दर के हडकंप से ग्रामवासी के किसी के घर की छत तोह किसी के बाड़ी और खेतों को हानी पहुचायी है |
इसी हडकंप के चलते जब ग्रामवासी ने आपस में मिल -जुलकर रखवार का निर्णय किया , जिसके दौरान रक्षा करते वक्त हादसे में दो बंदरो की मौत हो गयी , जिसके चलते कुछ ग्रामवासियों को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी |इन सभी समस्याओ से तंग होकर वहाँ के ग्रामवासी रामानुज ने वन्मंडलाथिकारी को इस समस्या की सुचना देते हुए इससे हुए नुकसान के मुवाजे की भी मांग की थी | आवेदक रामानुज ने ये आवेदन 8 दिसंबर 2021 में किया था , जिसके विषय में आज तक कोई कार्यावाही नहीं की गयी और न ही किसी भी प्रकार का मुआवजा पीडितो को प्रदान किया गया है जिस से की वनमंडलाधिकारी की कामचोरी साफ झलकती है |

आवेदन की प्रतिलिपि |

Related Articles

Back to top button