रायपुर : राष्ट्रीय बालिका दिवस : बालिकाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
रायपुर जिले के सभी बाल विकास परियोजना में आज बालिका दिवस का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि बालिका सशक्तिकरण हेतु प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर बालिका दिवस का आयोजन किया जाता है। इसका मूल उद्देश्य बालिकाओं के कन्या भू्रण हत्या को रोकना, बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना तथा बालिकाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदाय करते हुए एनिमिया एवं कुपोषण को कम करना है।
जिले के सेक्टर एवं बालिकागृहों में बालिकाओं के विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से साईकिल रेस, मेंहदी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता शामिल है। नोनी सुरक्षा योजना के प्रमाण पत्र हितग्राहियों को वितरित किए गए। सुकन्या समृद्धि योजनांतर्गत् बैंक एवं पोस्ट ऑफिस में बालिकाओं के नाम से खाते खुलवाये जाने हेतु जागरूकता कार्य किया गया। उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी बालिका सशक्तिकरण योजना (सबला योजना) अंतर्गत् किशोरी बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाता हैं तथा शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं को प्रतिमाह रेडी डू ईट प्रदाय किया जाता है।
बालिकाओं के कुपोषण एवं एनिमिया को दूर करने हेतु रायपुर के कलेक्टर श्री सौरभ सिंह के द्वारा जिला खनिज न्यास निधि से मुख्यमंत्री सुपोषण योजनांतर्गत् 90 लाख रूपये की स्वीकृति पौष्टिक आहार हेतु दी गई है। जिसका शुभारंभ आज किया गया। इस अवसर पर आज बालिका गृह में बालिकाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया।