अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
विद्युत मण्डल द्वारा मेन्टनेस कार्य हेतु सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक फिल्टर प्लांट की विद्युत सप्लाई रहेगी बंद।

01 मार्च को सुबह किया जावेगा जलप्रदाय एवं शाम को रहेगा प्रभावित
तहलका न्यूज दुर्ग// नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर दुर्ग के छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल द्वारा कल 01 मार्च दिन, शुकवार को मेन्टनेस का कार्य किया जा रहा है। एवं उक्त दिनांक को सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक फिल्टर प्लांट की विद्युत सप्लाई बंद रखा जा रहा है, जिसके कारण फिल्टर प्लांट बंद रहेगा। अतएव पूरे शहर की पानी टंकी भरा नहीं जा सकेगा।इस हेतु दिनांक- 01 मार्च 2024 को सुबह जलप्रदाय किया जावेगा एवं शाम को जलप्रदाय प्रभावित रहेगा।