जिले में 8 लाख 32 हजार तक पहुंचा टीकाकरण का आंकड़ा
कोविड के खिलाफ जंग में टीकाकरण सबसे अहम है। जिले में लगातार सेशन साइट एवं विशेष अभियानों के माध्यम से टीकाकरण किया जा रहा है। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने टीकाकरण को प्राथमिकता में रखने के निर्देश दिए है। शर्मा की निगरानी में जारी टीकाकरण में जिले में अब तक कुल 8 लाख 32 हजार 950 टीके लगाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 20 जनवरी 2022 की स्थिति में टीकाकरण में 90.44 प्रतिशत के साथ पहला डोज पूरा किया जा चुका है। पहले डोज में जिले में 4 लाख 59 हजार 35 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इसी तरह 73.29 प्रतिशत दूसरा डोज का लक्ष्य हासिल किया गया है। दूसरे डोज के अंतर्गत 3 लाख 71 हजार 963 लोगो को दोनों टीके लगाए गए है और लगातार टीकाकरण किया जा रहा है।15 -18 आयु वर्ग में 75.80 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल, 1900 से ज्यादा प्रीकॉशन डोज़ जिले में हेल्थ केअर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कुल 4 लाख 28 हजार 986 पहला टीका एवं 3 लाख 71 हजार 966 ने दोनों टीके लगवाए है। जिले में 15-18 आयु वर्ग में 75.80 प्रतिशत के साथ 30 हजार 49 का टीकाकरण पूरा किया जा चुका है। वही कुल 1 हजार 952 लोगों को कोविड 19 का प्रीकॉशन डोज़ भी लगाया गया है।अब तक 28 हजार 783 हुए कोरोना संक्रमित तो 27 हजार 808 ने दी कोरोना को मातकोरोना महामारी की शुरूआत से अब तक 28 हजार 783 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आये। समय पर सही इलाज, देखभाल और दवाइयों से 27 हजार 808 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। 20 जनवरी की स्थिति में जिले में 659 एक्टिव केस हैं। इनमें 656 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 03 मरीजों का कोविड हॉस्पिटल कंचनपुर में इलाज किया जा रहा है। अब तक 61 मरीज पूर्णत स्वस्थ भी हो चुके हैं।
वर्तमान में जिले में 96 हजार 370 टीके उपलब्ध –
कोविड टीकाकरण कार्य के सुचारू संचालन के लिए जिले में 20 जनवरी 2022 की स्थिति में वर्तमान में 96 हजार 370 टीके के स्टॉक उपलब्ध है, जिनमे कोवैक्सिन के 24 हजार 120 एवं कोविशील्ड के 72 हजार 250 टीके हैं। कोविशील्ड और कोवैक्सिन के मनेन्द्रगढ़ में कुल 19 हजार 540, खड़गवां में 23 हजार 100 ,जनकपुर मे 9 हजार 900, सोनहत मे 4 हजार 630 एवं पटना में 9 हजार 440 टीके उपलब्ध हैं तथा कोरिया जिला वैक्सिन स्टोर में 29 हजार 760 टीके उपलब्ध है। साथ ही जिले में पर्याप्त मात्रा में सीरिंज की भी उपलब्धता है।