MP में बाइक चोरी कर CG में बेचते थे:पुलिस ने ग्राहक बनकर फोन किया, कहा-हमें चाहिए, फिर पकड़े गए; पंप भी चुराया था
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(GPM) जिले में मध्यप्रदेश में बाइक चोरी कर छत्तीसगढ़ में बेचने वाले चोरों को गिरफ्तार किया गया है। ये MP के अनूपपुर जिले से बाइक चोरी कर यहां बेचते थे। इस तरह के अलग-अलग मामलों में पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी ने सबमर्सिबल पंप भी चुराया था।पुलिस को लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि जिले के अलग-अलग इलाकों में बाइक चोरी कर बेची जा रही है। इसी के चलते पुलिस ने जांच शुरू की थी। तब पुलिस को पता चला कि मटियाटांड निवासी रेवाराम भैना चोरी की बाइक लेकर आया है। वह उसे बेचने की फिराक में है। इसके बाद पुलिस ने उससे फोन पर संपर्क किया। कहा हमें भी बाइक चाहिए आ जाओ, डील फाइनल करते हैं पुलिस के फोन कॉल को रेवाराम ग्राहक की कॉल समझ बैठा, उसने तुरंत हां कर दिया और पुलिस को रेलवे स्टेशन के पास बुलाया। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेवाराम और उसके साथी दुर्गेश को पकड़ लिया गया। दोनों आरोपियों से 3 बाइक बरामद की गई है। इन्होंने तीनों बाइक अनूपपर के जैतहरी से चोरी की थी। इसके पहले भी वह चोरी की बाइक को यहां लाकर बेच चुके थे।वहीं पुलिस को पता चला कि एक नाबालिग आरोपी भी है, जो मध्यप्रदेश से बाइक चोरी कर यहां बेचता है। इस बार फिर से वह बाइक बेचने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि बाइक उसने अनूपपुर से चोरी की है। इसके पास से 2 बाइक जब्त की गई है। इसी प्रकार राजेन्द्र राठौर को एक बाइक के साथ और पिपला मार निवासी हरी प्रसाद यादव को 2 सबमर्सिबल पंप के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने इस पूरे मामले में कुल एक नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे कुल 3 लाख का माल जब्त किया गया है। कुल मिलाकर इन आरोपियों से 6 बाइक बरामद की गई है।