कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल

कवर्धा :एलपीजी गैस की चोरी का मामला:मास्टर माइंड नरेश को उपलब्ध कराता था खाली सिलेंडर

बोड़ला में नेशनल हाईवे पर कैप्सूल टैंकर से एलपीजी चोरी के मामले में कवर्धा गैस एजेंसी के सह संचालक नवनीत गुप्ता (31) की गिरफ्तारी हुई है। उस पर एलपीजी गैस की चोरी के लिए मास्टर माइंड नरेश बिश्नोई को खाली सिलेंडर उपलब्ध कराने और इसे अवैध तरीके से ग्रामीण इलाकों में खपाने का आरोप है।मास्टर माइंड नरेश के पकड़े जाने पर उससे पूछताछ हुई थी। बोड़ला टीआई रमाकांत तिवारी के मुताबिक पूछताछ में कवर्धा गैस एजेंसी के सह- संचालक नवनीत गुप्ता का नाम सामने आया। मास्टर माइंड नरेश ने बयान में बताया कि वह कवर्धा गैस एजेंसी के लिए सिलेंडर सप्लाई का काम करता था। एलपीजी गैस की चोरी के लिए उसे नवनीत गुप्ता खाली सिलेंडर उपलब्ध कराता था। इस पर बोड़ला पुलिस ने जांच में खाद्य विभाग की मदद ली। खाद्य अधिकारियों की टीम ने कवर्धा गैस एजेंसी के गोदाम में दबिश दी। जांच के दौरान सिलेंडर के स्टॉक में अनियमितता मिली। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 407, 411, 285, 34 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 3, 7 के तहत एजेंसी के सह संचालक नवनीत गुप्ता को हिरासत में लिया है।

आरोपी को रिमांड पर लेगी पुलिस
एलपीजी चोरी मामले की जांच में जुटी पुलिस को आरोपी नवनीत गुप्ता के कॉल डिटेल मिले हैं। वहीं खाद्य विभाग की जांच रिपोर्ट में सिलेंडर स्टॉक में अनियमितता पाए जाने पर आरोपी नवनीत को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी नवनीत से और पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड मांगी है।

Related Articles

Back to top button