अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

दुर्ग जिला प्रेस क्लब तत्वावधान में, अधिकारियों के बीच क्रिकेट महासंग्राम आयोजन किया जा रहा है,

तहलका न्यूज दुर्ग/ 16 मई से 31 मई तक इस महासंग्राम में होंगे शामिल दुर्ग आईजी पुलिस की टीम, प्रशासनिक अधिकारियों, न्यायधीशों की टीम, अधिवक्ताओं और विभिन्न सरकारी विभागों की टीम शामिल। दुर्ग जिला प्रेस क्लब के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ में पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एक सामान्य व्यक्ति इस महासंग्राम में शामिल नहीं होगा बल्कि इसमें शामिल होंगे दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी,न्यायाधीश, अधिवक्ता सहित सरकारी अधिकारी और विशेष लोगों की टीम। दुर्ग जिला प्रेस क्लब के मनविंदर सिंह ने बताया कि अभी तक इस तरह का आयोजन छत्तीसगढ़ में कहीं नहीं हुआ है, इस कार्यक्रम में पूरी तरह जनता की मनोरंजन को ध्यान में रखकर ऐसे टीमों को सेट किया गया है जिसे जनता ने कभी अधिकारियों के बीच क्रिकेट खेलते नहीं देखा है अभी तक इन टीमों के खिलाड़ी अपने अपने विभाग मैं मिले दायित्व को निभाते देखते आए हैं, लेकिन पहली बार, दुर्ग जिला प्रेस क्लब में एक ऐसी अनोखी तैयारी की है जिसमें इन सभी विभागों के अधिकारियों को क्रिकेट के महासंग्राम के मैदान पर उतारा गया है।

Related Articles

Back to top button