कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशलराज्य-शहर
कवर्धा : गुम इंसान पतासाजी की जांच:मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक बीरगांव में मिला

कवर्धा|एसपी डाॅ. लाल उमेंद सिंह के मार्गदर्शन में गुम इंसान पतासाजी की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में दशरंगपुर पुलिस चौकी में प्रार्थिया मधु धुर्वे पति हजारीलाल धुर्वे (49 साल) निवासी कुरदा थाना दाढ़ी जिला बेमेतरा ने 24 दिसंबर 2021 को रिपोर्ट लिखवाई कि उसका पुत्र फकीरचंद धुर्वे (22 वर्ष) 21 दिसंबर से ग्राम खंडसरा से बिना बताए कहीं चला गया है।
आसपास रिस्तेदारों में ढूंढने पर भी नहीं मिला। लड़का मानसिक रूप से अस्वस्थ व मंदबुद्धि है। रिपोर्ट पर गुम इंसान प्रकरण दर्ज किया। शिकायत के बाद खोजबीन में जुटी पुलिस को 23 फरवरी को युवक बीरगांव रायपुर में मिला। उसे उसकी मां के सुपुर्द कर रायपुर में इलाज कराया जा रहा है।