शादी में शामिल होने आए युवक को रोककर की मारपीट, पुलिस के पहुंचने पर भागे

बिलासपुर। कवर्धा से शादी में शामिल होने आए युवक को रास्ते में रोककर मारपीट की गई। तीन घंटे बाद आरोपितों ने फिर से पीड़ित की पिटाई की। पुलिस के पहुंचने पर हमलावर भाग निकले। पीड़ित ने इसकी शिकायत कोनी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है। कवर्धा के राजमहल कालोनी में रहने वाले पीयूष साहू भिलाई में फार्मेसी की पढ़ाई कर रहे हैं। मंगलवार को वे अपनी मां के साथ कोनी में परिचित के शादी में शामिल होने आए थे। बुधवार की दोपहर वे अपनी बहन और उसकी सहेली को लेकर रतनपुर में मां महामाया के दर्शन के लिए गए थे।लौटते समय गतौरी और सेंदरी के बीच कोनी में रहने वाले यश ने उनका रास्ता रोककर गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर उसने बेल्ट से पीयूष की पिटाई कर दी। मारपीट के बाद वह भाग निकला। शाम छह बजे पीयूष अपनी बहन को घर के पास छोड़कर अपने दोस्तों से मिलने के लिए निकले थे। इस दौरान यश ने अपने साथियों आयुष एक्का, दीपक निषाद, मुकेश मानिकपुर, अब्बाश अली और पांच अन्य लड़कों से साथ उनका रास्ता रोक लिया। इस दौरान सभी ने पीयूष से मारपीट की। इसी बीच पुलिस की गाड़ी वहां पहुंच गई। इसे देख युवक वहां से भाग निकले। पीड़ित ने मारपीट की शिकायत कोनी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपित युवकों की तलाश कर रही है।