छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

रविभवन में 3 दुकानें सील:लोकल चार्जर-केबल पर नामी कंपनी का टैग, ऊंचे रेट पर बिक्री

रविभवन की तीन दुकानों में एपल कंपनी का टैग लगाकर सामान्य और लोकल कंपनी के केबल, कवर और कनेक्टर बेचे जा रहे थे। लोगों को झांसा देने के लिए उसकी पैकिंग पूरी तरह से एपल की तरह की जा रही थी और रेट भी काफी ज्यादा लिया जा रहा था। कंपनी की शिकायत पर गोलबाजार पुलिस ने गुरुवार दोपहर छापेमारी की। वहां से 1 लाख 70 हजार का नकली पैकिंग वाला सामान जब्त किया गया। तीनों कारोबारियों पर कॉपी राइट का केस दर्ज किया है। पुलिस ने उनकी दुकानें सील कर दी हैं।

पुलिस अफसरों ने बताया कि आनंद नगर निवासी नीतेश खत्री(31), विनय कृष्णानी (33) और गीतांजली नगर के रितेश अंदानी (21) की रवि भवन की पहली मंजिल पर मोबाइल दुकान है। तीनों कारोबारी ने अपनी दुकान में नामी कंपनी का टैग लगाकर सामान्य कंपनी के यूएसबी केबल, कनेक्टर और मोबाइल कवर बेच रहे थे। उनकी पैकिंग ऐसी थी कि ग्राहक नामी कंपनी का प्रोडक्ट समझकर उपकरण खरीद रहे थे।

नामी के डिस्ट्रीब्यूटर से कुछ लोगों ने शिकायत की। उसके बाद कंपनी के प्रतिनिधियों ने अपने स्तर पर छानबीन की। सूचना सही निकलने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने एक साथ तीनों दुकानों में छापे मारे। तीनों दुकानों से पौने दो लाख का नकली सामान जब्त किया गया। पुलिस अफसरों के अनुसार कोर्ट के आदेश के बाद दुकानों की सील खोली जाएगी।

Related Articles

Back to top button